वाशिंगटन, 30 जून (हि.स.)। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के बीच जुलाई महीने के अंतिम सप्ताह में मुलाकात के क़यास लगाए जा रहे हैं। इस संबंध में व्हाइट हाउस की ओर से किसी तिथि पर कोई फ़ैसला नहीं हुआ है, लेकिन बताया जा रहा है कि यह मुलाक़ात के लिए 24 जुलाई उपयुक्त तिथि है।
ट्रम्प ने अफगानिस्तान में शांति वार्ता के सिलसिले में पिछले जनवरी महीने में इमरान से मिलने की इच्छा जताई थी, ताकि उनका अफ़ग़ानिस्तान शांति वार्ता में उपयोग किया जा सके। उधर, मुस्लिम लाॅबी की मान्यता है कि पाकिस्तान और तालिबान के अच्छे संबंध हैं। इसलिए पाकिस्तान तालिबान को अफग़ानिस्तान सरकार से सीधी मुलाक़ात के लिए एक मंच पर लाने में सक्षम है।
हालांकि अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोंपियो ने हाल में काबुल यात्रा के दौरान मौजूदा अफ़ग़ानिस्तान शांति वार्ता के प्रति संतोष व्यक्त किया था। उन्होंने सितंबर के अंत में अफ़ग़ानिस्तान में राष्ट्रपति चुनाव होने ख़त्म होने से पहले शांति वार्ता से सार्थक परिणामों की आशा जताई थी।
इस बीच दोहा में सातवें दौर की शांति वार्ता प्रारंभ हुई है। अमेरिका के विशेष प्रतिनिधि जलमय ख़लीलजाद और तालिबान के प्रतिनिधियों के बीच अभी तक छह दौर की बातचीत में तालिबान ने अफ़ग़ानिस्तान की चुनी हुई सरकार से सीधे वार्ता करने के लिए असमर्थता जताई है। तालिबानी प्रतिनिधि अफ़ग़ानिस्तान सरकार को अमेरिका की पीठू सरकार मानते हैं।
शनिवार को क़तर की राजधानी दोहा में जलमय ख़लीलजाद और तालिबानी प्रतिनिधियों के बीच सातवें दौर की बातचीत प्रारम्भ हो गई। बताया जाता है कि दोनों पक्षों के बीच बातचीत सौहार्दपूर्ण माहौल में हुई। लेकिन शनिवार देर तक कोई विस्तृत जानकारी नहीं मिल सकी है।
सुत्रों के मुताबिक, यदि ट्रम्प और इमरान के बीच मुलाकात के लिए जुलाई के अंत में कोई तिथि निर्धारित नहीं हो पाती है,तो इमरान का सितंबर में होने वाली संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक के समय वाशिंगटन में अमेरिकी राष्ट्रपति से मुलाक़ात कर सकते हैं।
उल्लेखनीय है कि व्हाइट हाउस और इमरान सरकार के बीच सीमा पार आतंकवाद को लेकर परस्पर संबंध अच्छे नहीं हैं। इन संबंधों में सुधार के लिए पाकिस्तान के राजदूत माजिद खान पिछले छह महीनों से इमरान और ट्रम्प के बीच बातचीत और पाकिस्तान के साथ संबंधों में सुधार के लिए कोशिश में लगे हैं। माजिद की प्राथमिकताओं में ट्रम्प और इमरान की मुलाक़ात को शामिल बताया जा रहा है। उधर, अफ़ग़ानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ़ गनी भी पिछले सप्ताह इमरान खान से इस्लामाबाद में मिले हैं।