उल्लेखनीय है कि मन की बात कार्यक्रम के तहत आकाशवाणी पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश के नागरिकों को संबोधित करते हैं। इसका पहला प्रसारण 3 अक्टूबर 2014 को किया गया था। प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम में जनवरी 2015 में अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा भी शामिल हो चुके हैं। ओबामा ने भारत के नागरिकों की चिट्ठियों के उत्तर भी दिए थे। इस कार्यक्रम के बारे में विपक्ष ने कई बातें कहीं पर पीएम मोदी ने अपने प्रथम कार्यकाल में मन की बात प्रोग्राम को लगातार जारी रखा।
प्रधानमंत्री मोदी दूसरे कार्यकाल में पहली बार रविवार 30 जून को जनता से मन की बात करेंगे। लोकसभा चुनाव में बड़ी जीत मिली है। अब सरकार बनने के बाद पीएम मोदी जनता से मन की बात कार्यक्रम में क्या कहेंगे, इसे लेकर लोगों की दिलचस्पी बढ़ गई है।