कंगना-राजकुमार राव की फिल्म का टाइटल बदला

0

फिल्म के टाइटल और कटेंट को लेकर मुंबई के समाजिक संगठनों ने ऐतराज जताया था और इसे उन दिमागी तौर पर कमजोर लोगों का अपमान बताया था, जिनका मनोचिकित्सक इलाज हो रहा है। संगठनों ने सेंसर बोर्ड से फिल्म को सार्टिफिकेट देते हुए उनके ऐतराज को ध्यान में रखने की अपील की थी। 



मुंबई, 29 जून (हि स)। कंगना रनौत और राजकुमार राव को लेकर बनी बालाजी की फिल्म ‘मेंटल है क्या’ का टाइटल बदल दिया गया है। फिल्म का नया टाइटल ‘जजमेंटल है क्या’ रखा गया है। फिल्म के टाइटल और कटेंट को लेकर मुंबई के समाजिक संगठनों ने ऐतराज जताया था और इसे उन दिमागी तौर पर कमजोर लोगों का अपमान बताया था, जिनका मनोचिकित्सक इलाज हो रहा है। संगठनों ने सेंसर बोर्ड से फिल्म को सार्टिफिकेट देते हुए उनके ऐतराज को ध्यान में रखने की अपील की थी।
सेंसर बोर्ड ने इस अपील को गंभीरता से लेते हुए फिल्म के ट्रेलर को हरी झंडी नहीं दी थी और इसका निर्माण करने वाली एकता कपूर की कंपनी बालाजी से टाइटल बदलने को कहा था। इस कारण फिल्म का ट्रेलर भी लांच नहीं हुआ। अब फिल्म की रिलीज में एक महीने से भी कम वक्त बचा है। आगामी 26 जुलाई को रिलीज के लिए तैयार इस फिल्म में कंगना के साथ राजकुमार राव की जोड़ी है। मलयालयम फिल्म की इस रीमेक का निर्देशन मूल फिल्म बनाने वाले प्रकाश कोवेलमुंडी ने ही किया है। माना जा रहा है कि नए टाइटल के साथ इसी सप्ताह में नए डिजाइन पोस्टर और टीजर लांच किया जाएगा। मणिकर्णिका के बाद कंगना की इस साल रिलीज होने वाली ये दूसरी फिल्म होगी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Latest News