भारत-पाक सीमा पर पारा 50 डिग्री पार, सीमा पर मुस्तैदी से डटे जवान

0

राजस्थान का थार रेगिस्तान पाकिस्तान सीमा से लगती सीमा चौकियों पर अधिकतम तापमान 50 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया गया। सीमावर्ती इलाकों में इन दिनों पारा लगातार बढ़ोतरी पर है। शहरी क्षेत्र में यह पारा 47 डिग्री को पार कर गया वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में 50 और बॉर्डर पर उससे भी अधिक महसूस किया जा रहा है।



जैसलमेर, 02 जून (हि.स.)। राजस्थान का थार रेगिस्तान पाकिस्तान सीमा से लगती सीमा चौकियों पर अधिकतम तापमान 50 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया गया। सीमावर्ती इलाकों में इन दिनों पारा लगातार बढ़ोतरी पर है। शहरी क्षेत्र में यह पारा 47 डिग्री को पार कर गया वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में 50 और बॉर्डर पर उससे भी अधिक महसूस किया जा रहा है। इतनी भीषण गर्मी में भी सेना के जवान सीमा पर मुस्तैदी के साथ डटे हैं। शनिवार को भी सीमावर्ती क्षेत्रों में कई स्थानों पर ताममान 50 डिग्री सेल्सियस अधिक रिकार्ड किया गया।
बीएसएफ अधिकारियों के अनुसार फिलहाल यही स्थिति है। इस विषम भौगोलिक परिस्थितियों में भी जवान पूर्ण हौसले के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे हैं। इतना ही नहीं वे आसमान में अंगारे बरसाती गर्मी, चिलचिलाती धूप और तन झुलसाने वाले लू के थपेड़े, तवे की तरह तपती रेत पर भी पूरी मुस्तैदी के साथ डटे हुए हैं। इस भीषण गर्मी में जहां कुछ देर तेज धूप में खड़ा रहना दूभर हो रहा है लेकिन जवान कई घंटों तक सीमा की निगरानी में जुटे हुए हैं।
सीमांत मुख्यालय के डीआईजी एमएस राठौड़ ने ‘हिन्दुस्थान समाचार’ से बात करते हुए बताया कि जवानों को गर्मी से बचाव के लिए दिन में नींबू पानी, भोजन के साथ छाछ तथा प्याज संपूर्ण मात्रा में दिए जा रहे हैं। गर्मी के कारण किसी भी प्रकार की कठिनाई पर मेडिकल किट हर समय उपलब्ध है।

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *