एक जून से बैंक, पेट्रोल, रसोई गैस में होंगे बदलाव

0

एक जून से कई बदलाव होने जा रहे हैं। ये बदलाव बैंक, पेट्रोल, रसोई गैस और रोजमर्रा की जिंदगी से जुड़े हुए हैं। 



नई दिल्ली, 31 मई (हि.स.)। एक जून से कई बदलाव होने जा रहे हैं। ये बदलाव बैंक, पेट्रोल, रसोई गैस और रोजमर्रा की जिंदगी से जुड़े हुए हैं।
 
एक जून से आरटीजीएस ट्रांजेक्शन का समय बदलेगा
बैंक की नियमाक संस्था रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) एक जून से ऑनलाइन पैसों के लेन-देन से जुड़ा नया नियम लागू करेगी। इसके तहत आरटीजीएस ट्रांजेक्शन का समय शाम छह बजे तक होगा। आरटीजीएस ट्रांजेक्शन(प्रारंभिक कट-ऑफ) के लिए समय शाम साढ़े चार बजे से छह बजे तक बढ़ाया गया है। अभी तक आरटीजीएस में ट्रांजेक्शन सोमवार से शुक्रवार तक सुबह नौ बजे से शाम लाढ़े चार बजे तक और शनिवार को सुबह नौ बजे से दोपहर डेढ़ बजे तक होती है।
केरल में लागू होगा जीएसटी आपदा टैक्‍स
बीते साल केरल में आई भयंकर बाढ़ से राज्य के ज्यादातर हिस्से बुरी तरह से प्रभावित हुए थे। राज्य के पुनर्निर्माण के लिए राज्य कर विभाग एक जून से एक फीसदी अतिरिक्त टैक्‍स लगाने जा रहा है। यह टैक्स पांच फीसदी से अधिक जीएसटी स्लैब वाले सभी वस्तुओं पर लगेगा।
 
आर्मी कैंटिंन से कार खरीदना होगा मंहगा
एक जून से आर्मी कैंटीन से कार खरीदना मंहगा हो सकता है। इसके लिए आपको ज्‍यादा कीमत चुकानी पड़ेगी। नए नियम के तहत अधिकारी हर आठ साल में एक ही बार कार खरीद सकेंगे और उसमें भी कार के इंजन की क्षमता 2500 सीसी से अधिक नहीं होनी चाहिए। इसी तरह सेना के जवान अपनी सेवा के दौरान सिर्फ एक बार कार खरीद सकेंगे और रिटायरमेंट के बाद जीएसटी मिलाकर साढ़े छह लाख रुपये तक की कार खरीद पाएंगे।
 
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में बिना हेलमेट के नहीं मिलेगा पेट्रोल
एक जून से बिना हेलमेट लगाए दोपहिया वाहन चालकों को पेट्रोल पंप पर पेट्रोल नहीं मिलेगा। हालांकि यह नियम सिर्फ उत्तर प्रदेश के नोएडा और ग्रेटर नोएडा के लिए लागू होगा।
 
पब्लिक ट्रांसपोर्ट में लगेंगे पैनिक बटन
महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सरकार ने सभी पब्लिक ट्रांसपोर्ट वाहनों में पैनिक बटन लगाने का नियम लागू किया है। दिल्ली परिवहन निगम( डीटीसी) और क्लस्टर स्कीम की बसों में पैनिक बटन लगाए जाने की तैयारी की जा रही है। दिल्ली में अगले महीने से नई बसों के आने का सिलसिला भी शुरू हो जाएगा।
 
महंगा हो सकता है रसोई गैस!
शनिवार से रसोई गैस महंगा हो सकता है। हर महीने की तरह एक जून से रसोई गैस सिलेंडर की नई कीमतें जारी होंगी। इससे पहले एक मई को रसोई गैस की कीमतों में बढ़ोतरी हुई थी। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम मई में 28 पैसे बढ़ाए थे, वहीं गैर-सब्सिडी वाले सिलिंडर की कीमत छह रुपये बढ़ी थी।
 
आरबीआई कर सकती है दरों में कटौती!
औद्योगिक जगत की तरफ से सस्ते दरों पर कर्ज की मांग की जा रही है। वहीं नई सरकार मैन्यूफैक्चरिंग को बढ़ावा देने के लिए निर्माण की लागत को कम करना चाहती है। ऐसे में छह जून को समाप्त होने वाली आईबीआई की मासिक बैठक में दरों में कटौती की निर्णय लिया जा सकता है।

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *