धार : मारपीट के बाद बदनावर में तनाव, निषेधाज्ञा लागू

0

जिले के बदनावर में मुस्लिम समाज के युवकों ने बकरा बाजार में बुधवार की शाम विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) के नेता लाखनसिंह जादौन (साकतली) के साथ जमकर मारपीट की।



धार, 30 मई (हि.स.)। जिले के बदनावर में मुस्लिम समाज के युवकों ने बकरा बाजार में बुधवार की शाम विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) के नेता लाखनसिंह जादौन (साकतली) के साथ जमकर मारपीट की। घटना का जानकारी मिलते ही हिंदू संगठनों के युवा काफी संख्या में पुलिस थाने पहुंचे और आरोपितों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उन्हें तत्काल गिरफ्तार करने की मांग करने लगे। आक्रोशित युवकों की भीड़ नगर में निकली और कई जगह पथराव और आगजनी की। यहां तक कि पुलिस पर भी कुछ स्थानों पर पथराव किया गया। इससे अफरा-तफरी मच गई। तनाव की स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने धारा-144 (निषेधाज्ञा) लागू कर दी है।
बताया जाता है कि हंगामा कर रहे युवकों ने बस स्टैंड पर फल की चार-पांच दुकानों में आग लगा दी। पथराव के कारण कई जगह छोटे-बड़े वाहनों में तोडफ़ोड़ हुई। विवाद का पता चलते ही एसडीओपी जयंत सिंह राठौर, टीआई सीबी सिंह और अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और भीड़ को तितर-बितर किया। इस दौरान छह लोग घायल भी हुए हैं, जिनमें एक की हालत गंभीर होने पर उसे इंदौर रेफर किया गया है।
इस बीच एसडीएम नेहा साहू ने क्षेत्र में तनाव की स्थिति को नियंत्रित करने के लिए तत्काल धारा-144 (निषेधाज्ञा) लागू कर दी है। उधर, फायर ब्रिगेड ने आगजनी के स्थानों पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। गुरुवार की सुबह तक बदनावर पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण कर लिया है।

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *