जेपी नड्डा पहुंचे लखनऊ, नवनिर्वाचित सांसदों के साथ करेंगे बैठक.

0

भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के वरिष्ठ नेता व उत्तर प्रदेश के प्रभारी जेपी नड्डा बुधवार को लखनऊ पहुंचे। लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अमौसी एयरपोर्ट पहुुंचने पर उन्नाव के सांसद साक्षी महराज और भाजपा नेता वीरेन्द्र तिवारी समेत भाजपा कार्यकर्ताओं ने नड्डा का स्वागत किया। 



लखनऊ, 29 मई (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के वरिष्ठ नेता व उत्तर प्रदेश के प्रभारी जेपी नड्डा बुधवार को लखनऊ पहुंचे। लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अमौसी एयरपोर्ट पहुुंचने पर उन्नाव के सांसद साक्षी महराज और भाजपा नेता वीरेन्द्र तिवारी समेत भाजपा कार्यकर्ताओं ने नड्डा का स्वागत किया।
वे बुधवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में लोकसभा चुनाव परिणाम की समीक्षा बैठक में हिस्सा लेंगे। इससे पहले वे मुख्यमंत्री आवास पर नवनिर्वाचित सांसदों के साथ बैठक करेंगे और पार्टी की ओर से बधाई व शुभकामना देंगे। मुख्यमंत्री योगी आदितयनाथ की ओर से प्रदेशभर के नवनिर्वाचित सांसदों को दोपहर भोजन पर आमंत्रित किया गया है।
 इसके बाद शाम को प्रदेश भाजपा कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष डॉ महेन्द्र नाथ पाण्डेय और प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल के साथ प्रदेश प्रभारी जेपी नड्डा समीक्षा बैठक करेंगे। समीक्षा बैठक में सभी क्षेत्रों के चुनाव प्रभारी, क्षेत्रीय अध्यक्ष और क्षेत्रीय संगठन मंत्रियों के अलावा लोकसभा प्रभारी भी बैठक में हिस्सा लेंगे। इस बैठक में यूपी सरकार के मंत्रियों को भी आमंत्रित किया गया है।

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *