केजीएमयू में 200 पदों को भरने के लिए शासन के रोस्टर का इंतजार

0

किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) में अध्यापक श्रेणी, कर्मचारी श्रेणी और सह कर्मचारी श्रेणी के खाली पड़े 200 पदों को भरने के लिए यूनिवर्सिटी प्रशासन तैयार है। केजीएमयू प्रशासन को अब केवल शासन के रोस्टर का इंतजार है, जिसके बाद भर्तियों को लेकर सूचना जारी हो जाएगी। 



लखनऊ, 28 मई(हि.स.)। किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) में अध्यापक श्रेणी, कर्मचारी श्रेणी और सह कर्मचारी श्रेणी के खाली पड़े 200 पदों को भरने के लिए यूनिवर्सिटी प्रशासन तैयार है। केजीएमयू प्रशासन को अब केवल शासन के रोस्टर का इंतजार है, जिसके बाद भर्तियों को लेकर सूचना जारी हो जाएगी।
केजीएमयू के कुलसचिव राजेश के. राय ने हिन्दुस्थान समाचार को बताया कि केजीएमयू में समस्त खाली पड़े पदों को भरने के लिए हम पूरी तरह से तैयार है। विभागों से जानकारी मांगी गई थी, जो मिल गई है। विभिन्न विभागों में 200 के लगभग पद खाली हैं। ​इन पदों को भरने के लिए केजीएमयू प्रशासन पूरी तरह से तैयार है।
कुलसचिव ने बताया कि अभी तक रोस्टर को विभागों से ​मांगकर पदों को भर दिया जाता था। बदले परिवेश में शासन से ही रोस्टर आएगा। बीते दिनों गरीब सर्वणों के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण दिए जाने के बाद यह भी भर्ती में जोड़ा जाएगा। इसके लिए शासन के रोस्टर के आते ही भर्ती प्रक्रिया, आवेदन प्रक्रिया शुरु करा दी जाएगी।
उन्होंने बताया कि मेडिसिन, पलमोनरी, क्रिटिकल केयर से ब्यौरा मांगा गया था। जिसमें दो सह आचार्य, चार सहायक आचार्य पद खाली पड़े है। इसके अलावा विभागों में कम्प्यूटर आपरेटर, कम्प्यूटर सहायक, विद्युत एवं आपूर्ति विभाग में कर्मचारियों की भर्ती होनी है।
बताया कि’केजीएमयू के पुराना गेस्ट हाऊस की मरम्मत होनी है। इसमें भी कर्मचारियों की भर्तियां होनी है। जिस पर अभी यूनिसर्विटी प्रशासन विचार नहीं कर रहा है लेकिन आगामी योजना में इसे भी शामिल कर सकते हैं।’

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *