मसूद के वैश्विक आतंकवादी घोषित होने से भाजपा चुनाव प्रचार को मिली धार

0

नई दिल्ली, 01 मई (हि.स.)। लोकसभा चुनाव के उत्तरार्द्ध में भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के चुनाव प्रचार को आज नई ताकत मिली जब संयुक्त राष्ट्र ने जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर को वैश्विक आतंकवादी घोषित कर दिया।
चुनाव सरगर्मी शुरू होने के बाद बालाकोट हवाई हमला, अंतरिक्ष में उपग्रह को मार गिराने वाले मिसाइल परीक्षण और उसके बाद अब मसूद अजहर को वैश्विक आतंकवादी घोषित किया जाना नरेन्द्र मोदी सरकार की तीन प्रमुख उपलब्धियां रही हैं। राष्ट्रीय सुरक्षा और आतंकवाद के खिलाफ खुली जंग के नाम पर चुनाव मैदान में कूदी भाजपा इस नई उपलब्धि को भुनाने की पूरी कोशिश करेगी।
कुछ समय पूर्व जब चीन ने मसूद अजहर के मामले में अड़ंगा पैदा किया था तब कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी सहित विपक्षी नेताओं ने मोदी का मजाक उड़ाया था। राहुल ने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ झूला झुलते हुए मोदी की तस्वीर भी पोस्ट की थी।
नरेन्द्र मोदी चुनाव दौरे के बीच ही मसूद अजहर पर प्रतिबंध की खबर आई। मोदी को चुनाव के शेष तीन चरणों में देश के विभिन्न भागों विशेषकर उत्तर भारत में अनेक चुनाव सभाओं को संबोधित करना है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *