ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए 18 सदस्यीय भारतीय पुरुष हॉकी टीम घोषित, मनप्रीत को मिली कमान

0

No

नई दिल्ली, 30 अप्रैल (हि.स.)। हॉकी इंडिया ने मंगलवार को पर्थ में 10 मई से शुरू होने वाले ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए 18 सदस्यीय भारतीय पुरुष हॉकी टीम की घोषणा कर दी है। नवनियुक्त मुख्य कोच ग्राहम रीड के नेतृत्व में भारतीय टीम की कमान मनप्रीत सिंह को सौंपी गई है, जबकि नरेंद्र कुमार को उप-कप्तान बनाया गया है।
भारत ने इस सत्र की शुरुआत मार्च में 28वें सुल्तान अजलान शाह कप 2019 में रजत पदक के साथ की थी, जिसमें कुछ चुनिंदा अनुभवी खिलाड़ियों वाली एक युवा टीम का चयन कोरिया, जापान, कनाडा, पोलैंड और मलेशिया जैसी टीमों के खिलाफ किया गया था।
एफआईएच पुरुष हॉकी सीरीज फाइनल ओडिशा 2019 से पहले ऑस्ट्रेलिया दौरे के महत्व के बारे में बताते हुए मुख्य कोच ग्राहम रीड ने कहा कि यह दौरा मुझे खिलाड़ियों के इस समूह को जानने का एक शानदार मौका प्रदान करेगा। यह एक अच्छी तरह से संतुलित मिश्रित टीम है, जिसमें कुछ युवा खिलाड़ी शामिल हैं।
ऑस्ट्रेलियाई दौरे के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है-
गोलकीपर: कृष्ण बी. पाठक, पीआर श्रीजेश।
डिफेंडर: रुपिंदर पाल सिंह, सुरेंद्र कुमार(उप-कप्तान), हरमनप्रीत सिंह, बीरेंद्र लाकड़ा, गुरिंदर सिंह, कोथाजीत सिंह।
मिडफील्डर: हार्दिक सिंह, मनप्रीत सिंह(कप्तान), जसकरन सिंह, विवेक सागर प्रसाद, नीलकंठ शर्मा।
फॉरवर्ड्स: मंदीप सिंह, गुरसाहिबजीत सिंह, आकाशदीप सिंह, सुमित कुमार जूनियर और अरमान कुरैशी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *