उत्तराखंड की सभी पांचों लोकसभा सीटों के लिए मतदान शुरू

0

No

देहरादून 11 अप्रैल (हि. स.)। उत्तराखंड की सभी पांचों लोकसभा सीटों के लिए गुरुवार सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया। प्रशासन ने सुरक्षा के मद्दनेजर कड़े इंतजाम किए हैं। राज्य के तीन जिलों उधम सिंह नगर, पिथौरागढ़ , चंपावत से लगते10 अन्तरराष्ट्रीय और पांच जिलों से लगते 85 अन्तर्राज्यीय बैरियर सील कर दिए गए हैं।
लोकतंत्र के महपर्व में प्रदेश के 78 लाख 56 हजार 268 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें पुरुष मतदाता 4053944, महिला 3711220 हैं जबकि सर्विस मतदाताओं की संख्या 90845 एवं ट्रांसजेंडर 259 है। राज्य में कुल 11229 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। इममें 697 बूथ अतिसंवेदनशील और 656 बूथ संवेदनशील घोषित किए गए हैं।
उत्तराखंड की सभी पांचों सीटों-पौड़ी गढ़वाल, टिहरी, हरिद्वार, अल्मोड़ा और नैनीताल के लिए कुल-52 उम्मीदवार मैदान में हैं। इस सीटों को 237 जोन और 1371 सेक्टर में बांटा गया है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *