भारत रूस से खरीदेगा रात में सटीक मार करने वाला टी-90 एमएस टैंक
मॉस्को/नई दिल्ली, 10 अप्रैल (हि.स.)। भारत ने रूस से 464 टी-90 एमएस टैंक खरीदने का ऑर्डर दिया है। यह टैंक रात में दुश्मनों के ठिकेानों पर सटीक मार कर सकता है। इन टैंकों को पाकिस्तान सीमा पर तैनात किया जाएगा। यह जानकारी बुधवार को मीडिया रिपोर्ट से मिली।
रिपोर्ट के मुताबिक, रूस की सरकार ने भी इस सौदे की मंजूरी दे दी है। यह अधुनिकतम टैंकों में से एक हैं। इसकी इलेक्ट्रोनिक प्रणाली काफी उन्नत हैं। इसके उपरी भाग में जहां अधिक गोले रखने की क्षमता है, वहीं इस पर सवार सैनिकों की रक्षा के लिए भी इसमें सुरक्षा प्रणाली मजबूत है।
विदित हो कि भारत काफी पहले से लाइसेंस के तहत टी-90 टैंक का उत्पादन कर रहा है और यह भारतीय सेना की बख्तरबंद गाड़ियों में सबसे उम्दा किस्म का टैंक है। इस बीच रूसी सेना के प्रवक्ता ने साफ कर दिया है कि रूसी सरकार इन लाइसेंसों की अवधि बढ़ाने को तैयार है।