पीएम मोदी-मैक्रों पहुंचे वाराणसी, राज्यपाल और सीएम ने किया स्वागत

0

वाराणसी,12 मार्च (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने खास विदेशी मेहमान फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और उनकी धर्म पत्नि ब्रिगेटी मैक्रों के साथ सोमवार को वाराणसी पहुंचे। लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय बाबतपुर एयरपोर्ट पर विमान से उतरते ही एप्रन पर दोनों शीर्ष नेताओं का सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल रामनाईक ने गर्मजोशी से स्वागत किया। एप्रन पर ही सूबे के मंत्री डा.नीलकंठ तिवारी, भाजपा विधायकों रविन्द्र जायसवाल,अवधेश सिंह,सुरेन्द्र सिंह सहित महापौर मृदुला जायसवाल, धर्मार्थ सचिव,कमिश्नर,एडीजी जोन,जिलाधिकारी,एसएसपी ने भी उनका स्वागत किया। इसके पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भारतीय वायुसेना के विमान बीबीजे से बाबतपुर हवाई अड्ड़े पर पहुंचे। विमान से उतरते ही एप्रन पर पहले से ही मौजूद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनका स्वागत केशरिया अंगव़स्त्रम पहना कर किया। प्रधानमंत्री मोदी के आने के बाद फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों विशेष फाल्कन 8 से पत्नि ब्रिगेटी मैक्रों के साथ हवाईअड्डे पर उतरे। एप्रन पर पहले से मौजूद प्रधानमंत्री ने उनका स्वागत अपने अंदाज में गले मिलकर गर्मजोशी से किया। फ्रांस के राष्ट्रपति के साथ एक अन्य फाल्कन विमान भी कवर के लिए साथ उतरा। बाबतपुर से दोनो वीवीआईपी हेलीकाप्टर से मीरजापुर के दादराकलां रवाना हो गये। जहां उन्हें सोलर प्लांट का शुभारंभ करना हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *