प्रधानमंत्री बिना राजनीतिक भेदभाव के केरल की सहायता करने को तैयार : मोहनलाल
नई दिल्ली, 22 सितम्बर (हि.स.)। मलयालम फिल्मों के सुपरस्टार मोहनलाल ने प्रधानमंत्री मोदी से अपनी हाल की मुलाकात को लेकर लगाई जा रही अटकलों पर आज चुप्पी तोड़ दी है। उन्होंने कहा कि उनकी प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात को लेकर मीडिया में ढेर सारी अटकलें लगाई जा रही हैं। ये मुलाकात मेरे अनुरोध करने के बाद तय हुई थी। जब मैं उनसे मिला तो प्रधानमंत्री खुद मेरे स्वागत के लिए आए और मुझे गले लागाया और मेरी पीठ थपथपाते हुए कहा ‘मोहनलाल जी’। वह मुझे जानते हैं। हमारे बीच किसी भी तरह की राजनीतिक चर्चा नहीं हुई। मोहनलाल ने कहा कि हमारे बीच केरल आपदा से संबंधित बातचीत हुई, जिस पर प्रधानमंत्री ने कहा कि बिना किसी राजनीतिक भेदभाव के वह केरल को सहायता देने को तैयार हैं। इसके अलावा हमारे बीच कुछ अन्य मुद्दों को लेकर बात हुई।
उल्लेखनीय है कि मोहनलाल ने प्रधानमंत्री से 03 सितम्बर को मुलाकात की थी जिसके बाद से मीडिया में अटकलें लगाई जा रही थी कि वह भारतीय जनता पार्टी की तरफ से 2019 का लोकसभा चुनाव लड़ने वाले हैं।
मोहनलाल मलयालम फिल्मों के सुपरस्टार हैं। चार बार राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता रहे मोहनलाल ने दो ‘सर्वश्रेष्ठ अभिनेता’ का पुरस्कार, एक विशेष ‘ज्यूरी पुरस्कार’ और एक ‘सर्वश्रेष्ठ फिल्म पुरस्कार’ (निर्माता के रूप में) जीता। 2001 में भारत सरकार ने उन्हें भारतीय सिनेमा के प्रति योगदान के लिए ‘पद्मश्री’ से सम्मानित किया। सन 2009 में भारतीय प्रादेशिक सेना द्वारा उन्हें ‘मानद लेफ्टिनेंट कर्नल’ का पद दिया गया जो भारतीय सिनेमा के इतिहास में पहली बार हुआ था और श्री शंकराचार्य संस्कृत विश्वविद्यालय, कलादी, द्वारा मानद डॉक्टरेट प्रदान किया गया।