एनएसई व एलएसईजी के बीच हुआ करार

0

नई दिल्ली, 21 सितम्बर (हि.स.)। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) ने लंदन स्टॉक एक्सचेंज ग्रुर (एलएसईजी) के साथ एक करार किया है। इसके तहत दोनों एक्सचेंज अब अब मशाला बांड व विदेशी मुद्रा बांड के मामले में लिस्टिंग के लिए साझा प्रयास करेगा। हालांकि एलएसईजी भारत में लघु व मध्यम व्यवसाय के सूचीकरण के लिए आगामी 2019 के दौरान भरपूर प्रयास करेगा।
उल्लेखनीय इस करार पर एनएसई की ओर से इसके एमडी-सह-सीईओ विक्रम लिमये व एलएसईजी की ओर से इसके सीईओ निखिल राठी ने किया। इस मौके पर गुजरात के मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव एमके दास भी मौजूद थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *