सांसद कड़िया के अगवा तीनों अंगरक्षक मुक्त

0

रांची/खूंटी, 29 जून (हि.स.)। खूंटी के सांसद और लोकसभा के पूर्व उपाध्यक्ष कड़िया मुंडा की सुरक्षा में तैनात अपहृत तीन अंगरक्षक सियोन सुरीन, सुबोध कुजूर और विनोद केरकेट्टा सकुशल मुक्त हो गए हैं।

पुलिस के मुताबिक खूंटी के पुट्टी बड़ा गांव में ऑपरेशन चलाकर तीनों को शुक्रवार सुबह मुक्त कराया गया। हालांकि इस दौरान जवानों के हथियार की बरामदगी नहीं हुई। आईजी अभियान सहपुलिस प्रवक्ता आशीष बत्रा ने इसकी पुष्टि की है।

उल्लेखनीय है कि पत्थलगड़ी समर्थकों ने बीते मंगलवार को सांसद कड़िया मुंडा की सुरक्षा में तैनात तीन अंगरक्षक सियोन सुरीन, सुबोध कुजूर और विनोद केरकेट्टा को उनके आवास से अगवा कर लिया था।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *