वाराणसी में प्रवासी दिवस समारोह, कुंभ भ्रमण एवं लोकसभा चुनाव

0

नई दिल्ली, 24 जून (हि.स.)। हर वर्ष प्रवासी भारतीय दिवस 09 जनवरी को मनाया जाता है। महात्मा गांधी दक्षिण अफ्रीका से 09 जनवरी,1915 को वापस भारत आये थे, उसी की याद व सम्मान के तौर पर 09 जनवरी को मनाया जाता है। मगर इस बार यह 9 जनवरी को नहीं मनाकर 21 जनवरी,2019 को, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ससंदीय क्षेत्र वाराणसी में मनाया जायेगा। वाराणसी में यह समारोह 21 से लेकर 23 जनवरी तक होगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मॉरीशस के प्रधानमंत्री जगन्नाथ प्रवासी दिवस समारोह का उद्घाटन करेंगे, जिसमें दुनियाभर में बसे भारतीय मूल के लोग आयेंगे। काशी में गंगा स्नान करेंगे, नौका विहार करेंगे, घाट घूमेंगे, गंगा की आरती देखेंगे, बाबा विश्वनाथ का दर्शन-पूजन करेंगे, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय, भगवान बुद्ध के सारनाथ आदि का भ्रमण करेंगे। काशी के विभिन्न व्यंजन व अलमस्त जिंदगी का आनंद लेंगे। उसके बाद 24 जनवरी को प्रवासी भारतीयों को विशेष ट्रेन या हवाई जहाज से इलाहाबाद ले जाकर कुंभ मेला दिखाया जायेगा, गंगा-यमुना-सरस्वती के संगम पर स्नान कराया जायेगा। वहां से उन्हें 25 जनवरी को दिल्ली ले जाया जायेगा, जहां प्रवासी भारतीय 26 जनवरी की सुबह गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होंगे। इस तरह इस बार का प्रवासी भारतीय दिवस समारोह 21 से लेकर 26 जनवरी तक 6 दिवसीय होगा। इस तरह 6 दिनी प्रवासी भारतीय दिवस व उसके कार्यक्रम मीडिया में छाये रहेंगे। देश, विशेषकर उत्तर भारत की जनता व प्रवासी भारतीयों के चर्चा के विषय रहेंगे। चुनाव का माहौल बनेगा, जिसका लाभ मार्च-अप्रैल,2019 के लोकसभा चुनाव में होगा।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *