पीएम मोदी के छत्तीसगढ़ दौरे का विरोध, एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने सड़क पर लिखा ”गो बैक मोदी”

0

रायपुर, 14 जून (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के छत्तीसगढ़ दौरे से ठीक पहले भिलाई की सड़कों पर एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने ‘गो बैक मोदी’ के नारे लिख दिए हैं। पीएम आज भिलाई स्टील प्लांट का दौरा करने वाले हैं। प्रधानमंत्री के दौरे के विरोध को लेकर पुलिस हरकत में आ गई है। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रमों में किसी प्रकार के हंगामें की आशंकाओं के मद्देनजर एनएसयूआई और यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी भी शुरू हो गयी है। यह गिरफ्तारियां भिलाई के बाद रायपुर और कुछ अन्य स्थानों में भी हुई हैं।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Latest News