शिमला: गृह कलह से तंग आकर दम्पत्ति ने खाया जहर, मौत

0

शिमला, 29 मई (हि.स.)। शिमला जिले की कुमारसेन तहसील के बड़ेच गांव में गृह कलह से तंग आकर दम्पत्ति ने जहरीला पदार्थ खा लिया। इससे दोनों की मौत हो गई। मृतक के छह बच्चे हैं। नेपाली मूल के निवासी रत्न बहादुर (55) बड़ेच गांव में पत्नी झुलमती बहादुर (50) परिवार के साथ रहते थे। दोनों के बीच सोमवार को किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इसके बाद दोनों ने एक साथ जहरीला पदार्थ खा लिया। घटना के समय दम्पत्ति के बच्चे घर पर ही मौजूद थे। उन्हें अस्पताल ले जाया गया लेकिन दोनों की रास्ते में ही मृत्यु हो गई। पुलिस ने शवों को कब्ज़े में लेकर छानबीन शुरू कर दी है। जिला पुलिस अधीक्षक ओमाप्ति जमबाल ने बताया कि दोनों की मृत्यु जहर के सेवन से हुई है। आईजीएमसी में शवों का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *