कुमारस्वामी दिल्ली में करेंगे सोनिया और राहुल से मुलाकात

0

नई दिल्ली, 20 मई (हि.स.)। जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी सोमवार सुबह संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) अध्यक्ष सोनिया गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाक़ात कर उन्हें कर्नाटक के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित करेंगे। पार्टी सूत्रों के अनुसार कुमारस्वामी सुबह सोनिया और राहुल के साथ पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित करने जाएंगे। दरअसल, राजीव गांधी की पुण्यतिथि के चलते ही कुमारस्वामी ने शपथ सोमवार की बजाय बुधवार को लेने का फ़ैसला किया था। कुमारस्वामी ने कहा, ‘हम बुधवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं क्योंकि सोमवार को राजीव गांधी की पुण्यतिथि है।’ इसके अलावा उन्होंने बहुमत साबित करने के सवाल पर कहा, ‘शपथ ग्रहण के ठीक 24 घंटों के बाद मैं बहुमत साबित कर दूंगा।’ कुमारस्वामी के शपथ ग्रहण समारोह में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, आन्ध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू और बसपा प्रमुख मायावती के साथ कई विपक्षी दलों के नेताओं के शामिल होने की उम्मीद है। कांग्रेस ने इन सभी दलों के प्रमुख को कर्नाटक के शपथ ग्रहण समारोह में आने का निमंत्रण भेजा है। कांग्रेस सूत्रों के अनुसार कर्नाटक के मंत्रिमंडल में कांग्रेस के 20 और जेडीएस के 14 विधायकों को शामिल किया जा सकता है। कांग्रेस की तरफ़ से उपमुख्यमंत्री के लिए प्रदेश अध्यक्ष जी परमेश्वर और कर्नाटक सरकार गठन में अहम भूमिका निभाने वाले डीके शिवकुमार के नाम पर विचार जारी है ।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *