राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पहुंचे सागर, दीक्षांत समारोह का किया शुभारंभ
- सागर, 28 अप्रैल (हि.स.)। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भोपाल एयरपोर्ट से सुबह 10.30 बजे हेलीकाप्टर से रवाना होकर दोपहर पौने 12 बजे सागर पहुंचे। वे यहां दोपहर 12 बजे से आयोजित डॉ. हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय के 27वें दीक्षांत समारोह में शामिल होकर कार्यक्रम की शुरुआत की। इससे पहले विश्वविद्याल पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत किया गया। समारोह में राष्ट्रपति विद्यार्थियों को डिग्रियां, उपाधियां और पदक वितरित कर सम्मानित करेंगे। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शनिवार को सुबह दिल्ली से विमान द्वारा भोपाल के राजाभोज एयरपोर्ट पहुंचे थे। भोपाल एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने उनका भव्य स्वागत करते हुए अगवानी की। एयरपोर्ट पर कुछ देर रुकने के बाद राष्ट्रपति हेलीकॉप्टर से सागर के लिए रवाना हुए। दोपहर पौने 12 बजे वे सागर पहुंचे और एयपोर्ट से सीधे डॉ. हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय के 27वें दीक्षांत समारोह में शामिल हुए। उन्होंने दीप प्रज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल मौजूद रहे। अभी कार्यक्रम जारी है।