सुषमा स्वराज ने एससीओ बैठक में हिस्सा लिया

0

नई दिल्ली/बीजिंग, 24 अप्रैल (हि.स.)। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने सोमवार को शंघाई को-आपरेशन ऑर्गेनाइजेशन (एससीओे) के विदेश मंत्रियों की बैठक में हिस्सा लिया। स्वराज ने कहा कि ये एक बड़ा और प्रभावकारी मंच है, जहां हम समकेतिक विकास, स्वच्छ एवं स्वास्थ्यकारी जीवनशैली, बहु-आयामी व्यापार व्यवस्था और दोहा विकास एजेंडा पर बात कर सकते हैं। सुषमा स्वराज चीन के दौरे पर हैं| वहां वे एससीओे देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रही हैं। बैठक के पहले सुषमा स्वराज ने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात की। वे चीन के उप-राष्ट्रपति और विदेश मंत्री से भी मुलाकात कर चुकी हैं। बैठक के दौरान सुषमा स्वराज ने कहा कि एससीओ देशों के साथ कनेक्टिविटी भारत की प्राथमिकता है। हम चाहते हैं कि कनेक्टिविटी के द्वारा हमारे समाजों के बीच सहयोग और विश्वास के लिए मार्ग प्रशस्त हो। इसके लिए, संप्रभुता का सम्मान आवश्यक है। समावेश, पारदर्शिता और स्थायित्व अनिवार्य है। भारत ने उन्नत समुदाय के साथ व्यापक कनेक्टिविटी के लिए बड़े पैमाने पर सहयोग किया है। अंतरराष्ट्रीय उत्तर-दक्षिण परिवहन गलियारा, चबहर बंदरगाह विकास, अशगबत समझौते, भारत-म्यांमार-थाईलैंड राजमार्ग परियोजना, बांग्लादेश-भूटान-भारत-नेपाल (बीबीआईएन) दूसरों के बीच पहल जैसे हमारे प्रयासों से हमारी भागीदारी स्पष्ट है। भारत ने पिछले साल काबुल, कंधार, नई दिल्ली और मुंबई के बीच एयर फ्रेट कॉरिडोर को परिचालित किया है। इन सभी पहलों से एससीओ अंतरिक्ष में बहु-मोडल नेटवर्क के पूरे स्पेक्ट्रम को और मजबूत किया


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *