जनधन योजना खाते की शेष राशि 80000 करोड़ के पार

0

नई दिल्ली, 22 अप्रैल (हि.स.)। प्रधानमंत्र्री जनधन योजना से जुड़े खातों का बैलेंस 11 अप्रैल को 80545.70 करोड़ रुपये हो गया है। यह जानकारी इस योजना की वेबसाइट पर दी गई है। इसमें यह भी बताया गया है कि जनधन योजना में खातों की संख्या 31.45 करोड़ है। हालांकि इस योजना को अमलीजामा पहनाने के लिए 1.26 बैंक मित्र काम कर रहे हैं। प्रधानमंत्री जनधन योजना ने उस वक्त रफ्तार पकड़ी थी जब देश में नोटबंदी चल रही थी। इसके चलते इस खाते में जमकर लोगों ने पैसे जमा किए।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *