लखनऊ में 21 वर्ष बाद होगा आरएसएस का संघ समागम

0

यूपी/लखनऊ, 20 अप्रैल (हि.स.)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) का राजधानी लखनऊ में 21 वर्ष बाद स्वयंसेवकों का पूर्ण गणवेश में विशाल एकत्रीकरण (संघ समागम) 22 अप्रैल को होगा। इससे पहले 23 सितम्बर 1997 में प्रदेश में जब कल्याण सिंह की सरकार थी उस समय संघ समागम हुआ था। उसमें करीब 80 हजार स्वयंसेवकों ने सहभागिता की थी। उस कार्यक्रम में प्रान्त भर के स्वयंसेवकों ने हिस्सा लिया था। रज्जू भैया ने संघ समागम को संबोधित किया था। लखनऊ के चारों ओर से संचलन चलकर बेगम हजरतमहल पार्क में मिलन हुआ था।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *