पीएम मोदी और अमित शाह समेत सभी भाजपा सांसद 12 को उपवास पर रहेंगे

0

  1. नई दिल्ली, 10 अप्रैल (हि.स.)। संसद के बजट सत्र को न चलने देने और कांग्रेस की नीतियों के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह 12 अप्रैल को दिनभर उपवास पर रहेंगे। प्रधानमंत्री इस दौरान अपने कार्यालय में रहकर रोजमर्रा का कामकाज निपटाएंगें जबकि अमित शाह हुबली में उपवास पर बैठैंगे और धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में शामिल होंगे। पीएम मोदी और शाह के साथ ही सभी भाजपा सांसद भी इस दिन उपवास पर रहेंगे । सांसदों को निर्देश दिया गया है कि वह अपने चुनाव क्षेत्र में रहकर उपवास पर बैठें। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री ने संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण में कामकाज न हो पाने के लिए कांग्रेस और उसकी नीतियों को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने गत 6 मार्च को भाजपा संसदीय दल की बैठक में पार्टी सांसदों से कहा था कि कांग्रेस की विभाजनकारी नीतियों के खिलाफ सभी सांसद 12 तारीख को उपवास रखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *