बांग्लादेश में भी आरक्षण में कटौती की मांग, पुलिस और छात्रों के बीच झड़प

0

ढाका, 10 अप्रैल (हि.स.)। बांग्लादेश में आरक्षण कटौती की मांग को लेकर देश भर के छात्र सोमवार को सड़क पर उतर आए। छात्रों और पुलिस के बीच रात में शुरू हुई झड़प मंगलवार तड़के तक चली। इस दौरान करीब 100 लोग घायल हुए। यह जानकारी मीडिया रिपोर्ट से मिली। बांग्लादेश की वेबसाइट बीडी न्यूज 24 के अनुसार, पुलिस ने प्रदर्शनकारी छात्रों को तितर बितर करने के लिए रबर की गोलियां चलाईं और आंसू गैस के गोले छोड़े।छात्र सरकार पर भेदभाव के आरोप लगा रहे हैं। चिटगांव , खुलना , राजशाही , बारिसाल , रंगपुर , सिलहट और सावार में सरकारी विश्वविद्यालयों के छात्रों ने कक्षाओं का बहिष्कार कर धरना दिया और प्रदर्शन किया। ढाका विश्वविद्यालय पुलिस और छात्रों का रणक्षेत्र बना हुआ है। हिंसा के संबंध में 15 लोगों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस निरीक्षक बच्चू मियां ने कहा कि 100 से अधिक लोग घायल हुए हैं। उनका इलाज अस्पताल में किया जा रहा है और वे खतरे से बाहर हैं। विरोध प्रदर्शन करने वालों के एक नेता हसन अल मामून ने कहा, “ उनकी मांग है कि शीर्ष पदों पर नौकरियों के लिए आरक्षण का प्रतिशत कम कर 10 फीसदी कर दिया जाए। यह आरक्षण भेदभावपूर्ण है।” उन्होंने आगे कहा कि आरक्षण व्यवस्था के कारण 56 फीसदी नौकरियां देश की जनसंख्या के पांच फीसदी लोगों के लिए आरक्षित हैं और शेष 95 फीसदी लोग शेष 44 प्रतिशत नौकरियों के लिए जद्दोजहद करते हैं। हालांकि प्रधानमंत्री शेख हसीना ने आरक्षण में कटौती की मांग को खारिज कर दिया है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *