आंखें मटकाना इस्लाम के खिलाफ, अभिनेत्री प्रिया प्रकाश के खिलाफ याचिका

0

नई दिल्ली, 09 अप्रैल (हि.स.)। मटकती आंखों से अपना जादू बिखेरने वाली केरल की अभिनेत्री प्रिया प्रकाश वारियर के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई है। हैदराबाद के दो लोगों ने याचिका दायर कर प्रिया प्रकाश के खिलाफ खुदा की तौहीन करने का का आरोप लगाया है। याचिका में कहा गया है कि आंखें मटकाना और आंख मारना इस्लाम के खिलाफ है। याचिका में कहा गया है कि इस गाने में आपत्तिजनक दृश्य हैं। उनका कहना है कि इस गाने के बोल को जिन दृश्यों के साथ फिल्माया गया, वह ईशनिंदा है। पिछले 21 फरवरी को सुप्रीम कोर्ट ने प्रिया प्रकाश वारियर के खिलाफ दर्ज एफआईआर पर रोक लगा दी थी। ये विवाद फिल्म के “मानिकी मलयया पोवी” गीत से उत्पन्न हुआ है जो कि केरल के मालाबार क्षेत्र का एक पारंपरिक मुस्लिम गीत है। यह गीत पैगंबर मोहम्मद और उनकी पहली पत्नी खदीजा के बीच प्रेम का वर्णन और उसकी प्रशंसा करता है। प्रिया प्रकाश वारियर के खिलाफ तेलंगाना और महाराष्ट्र में एफआईआर दर्ज की गई है । एफआईआई में फिल्म निर्माताओं पर एक धार्मिक समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया गया है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *