राहुल गांधी पर रविशंकर का वार, एससी-एसटी एक्ट पर भ्रमित करने का लगाया आरोप

0

नई दिल्ली, 08 अप्रैल (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर झूठ बोलने का आरोप लगाते हुए कहा कि राहुल लोगों को भ्रमित करने के लिए झूठी अफवाहें फैला रहे हैं। रविवार को भाजपा मुख्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में प्रसाद ने कहा कि राहुल गांधी ने हाल ही में यह कहकर देश को भ्रमित करने की कोशिश की है कि मोदी सरकार अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति(अजजा) अधिनियम को समाप्त करने की तैयारी में है। प्रसाद ने कहा कि राहुल गांधी झूठ बोल रहे हैं। उन्हें झूठी अफवाहें फैलाने से पहले अपने पद की गरिमा का ख्याल रखना चाहिए। वह जिस पद पर हैं उस पर पंडित जवाहर लाल नेहरू, डॉ राजेन्द्र प्रसाद, इंदिरा गांधी और उनके पिता तथा पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी जैसी शख्सियत बैठी थी। रविशंकर ने कहा कि मोदी सरकार अनुसूचित जाति और जनजाति के कल्याण में लगी है और इसके लिए तमाम योजनाएं चलाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि अजजा का विषय बेहद संवेदनशील है और इस पर राजनीति नहीं की जानी चाहिए। प्रसाद ने कहा कि अजजा का आरक्षण समाप्त किये जाने की अटकलों को नकारते हुए कहा कि इस समुदाय के लोगों को आरक्षण इस देश की विरासत है और इन लोगों के साथ सैकड़ों वर्षों तक किये गये व्यवहार के कारण उन्हें यह आरक्षण दिया गया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि आरक्षण को न तो समाप्त किया जायेगा और न ही इसके प्रावधानों के साथ कोई समझौता किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *