कृषि मंत्री राधा मोहन ने गाम्बिया के मंत्रियों से की मुलाकात, कृषि में सहयोग की उम्मीद
नई दिल्ली, 27 मार्च (हि.स.)। केन्द्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह से मंगलवार को गाम्बिया गणराज्य के परिवहन, कार्य एवं अवसंरचना मंत्री बाय लामिन जोबे और मालावी के उद्योग एवं पर्यटन मंत्री हेनरी मूसा ने अलग-अलग मुलाकात की। इस दौरान कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने कहा कि गाम्बिया की आर्थिक प्रगति और विकास में वहां रह रहे भारतीय समुदाय की भी भूमिका है। वे वहां मौजूद भारतीय समुदाय की क्षमताओं का उपयोग करने के लिए गाम्बिया सरकार को और अधिक प्रोत्साहित करना चाहेंगे ताकि दोनों देशों के बीच व्यापारिक और आर्थिक संबंधों को आगे बढ़ाया जा सके।