काशी को 3473 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात, राष्ट्रपति बोले- स्मार्ट सिटी बन रहा शहर

0

यूपी/वाराणसी, 26 मार्च (हि.स.)। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सोमवार को धर्म नगरी काशी में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) की 3473 करोड़ की दो परियोजनाओं के शिलान्यास सहित कुल पांच परियोजनाओं का शुभारंभ कर शहर को बड़ी सौगात दी है। बड़ा लालपुर स्थित दीनदयाल हस्तकला संकुल में आयोजित भव्य समारोह में राष्ट्रपति कोविंद ने कौशल विकास मिशन के तहत प्रशिक्षित 10 युवाओं को विभिन्न कंपनियों के नियुक्ति पत्र सौंपे। उन्होंने कहा कि दुनिया का प्राचीनतम आध्यात्मिक शहर अब स्मार्ट सिटी बनने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *