छगन भुजबल की याचिका पर SC का केंद्र सरकार को नोटिस
नई दिल्ली, 26 मार्च (हि.स.)। महाराष्ट्र के पूर्व उप मुख्यमंत्री छगन भुजबल द्वारा मनी लाउंड्रिंग मामले में दायर जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को नोटिस जारी किया है। सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से दो सप्ताह में जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है। छगन भुजबल द्वारा दायर याचिकाचिका में कहा गया है कि उन्हें गैरकानूनी तरीके से पिछले दो सालों से हिरासत में रखा गया है। मनी लाउंड्रिंग के मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने उन्हें 2016 में गिरफ्तार किया था। बांबे हाईकोर्ट उनकी जमानत अर्जी खारिज कर चुकी है।