जुकरबर्ग ने उपयोगकर्ताओं से मांगी माफी, डेटा की सुरक्षा का किया वादा
कैलिफोर्निया, 22 मार्च (हि.स.)। डेटा लीक मामले में फेसबुक सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने अंतत: अपनी चुप्पी तोड़ी और उपयोगकतार्ओं से माफी मांग ली। साथ ही आगे डेटा लीक नहीं होने का भरोसा भी दिया। समाचार चैनल सीएनएन को दिए एक साक्षात्कार में जुकरबर्ग ने जो कुछ कहा उसका सार यही है कि ऐसे मामलों को सुलझाना आसान नहीं हैं। हालांकि फेसबुक की ओर से यह भरोसा दिलाया गया है कि आगे ऐसा नहीं होगा। लेकिन जुकरबर्ग के साक्षात्कार यही संकेत मिले हैं कि फेसबुक की इस समस्या को सुलझाने में वह खुद भी असफल रहे हैं।