देश में कुल 7 नई वाशरी खोलने की योजना: सुशील कुमार

0

झारखंड/धनबाद, 16 मार्च (हि.स.)। केंद्रीय कोयला सचिव सुशील कुमार ने कहा किदेश में कुल सात नई वाशरी खोलने की योजना है। पाथरडीह वाशरी का निर्माण कार्य से लेकर संचालन तक का जिम्मेदारी शॉपिंग कंपनी मोनेट इस्पात को सौंपी गई है, जो वह कंसेप्ट पर काम कर रही है। इस कॉन्सेप्ट के मुताबिक मोनेट इस्पात को वाशरी का संचालन ,रखरखाव, मरम्मत कार्य से उत्पादन तक खुद करना है, इसके लिए बीसीसीएल उसे एग्रीमेंट के मुताबिक संचालन मजदूरी और रीएजेंट आदि का भुगतान करेगी। सुशील कुमार शुक्रवार को मीडिया से बातचीत कर रहे थे। इससे पूर्व उन्होंने धनबाद में अधिकारियों के साथ बैठक की। कोयला नगर में आयोजित बैठक में सभी अधिकारियों को गुणवत्ता के साथ-साथ उत्पादन बढ़ाने पर जोर देने का आदेश दिया। इसके बाद कोयला सचिव कोल इंडिया की वाशरी पाथरडीह पहुंच वहां 132 करोड़ की लागत से बनी अत्याधुनिक पाथरडीह कोल वाशरी का उद्घाटन किया। गौरतलब है कि यह कोल वाशरी कोल इंडिया की पहली और देश की दूसरी सबसे बड़ी आधुनिक वाशरी है। इस वाशरी से बीसीसीएल को प्रति वर्ष 5 मिलियन टन कोकिंग कोल उत्पादन होगा, जिससे बीसीसीएल को प्रतिवर्ष करोड़ों रुपये का लाभ होगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *