ईपीएफओ से मिलने वाली पेंशन हो सकती है दोगुनी
नई दिल्ली, 16 मार्च (हि.स.)। केंद्र सरकार के श्रम मंत्रालय के अंर्तगत काम करने वाला भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) जल्दी ही पेंशनभोगियों के कल्याण के लिए एक बड़ा कदम उठा सकता है। ईपीएफओे के सूत्रों के मुताबिक केंद्र सरकार ईपीएफओ की ईपीएस-95 योजना के तहत मिलने वाली पेंशन राशि को दोगुना कर सकती है। फिलहाल ईपीएस-95 के तह्त मिलने वाली पेंशन 1000 रुपये प्रति माह है। ईपीएफओ की इस योजना से करीब 60 लाख लोग जुड़े हैं , जिनमें से करीब 18 लाख पेंशनभोगियों को एक हजार रुपये प्रति माह पेंशन मिलती है। इसी को लेकर केंद्र सरकार जल्दी ही फैसला ले सकती है। सरकार के पेंशन कोष में 3 लाख करोड़ रुपये हैं , जिसमें से 9 हजार करोड़ रुपये इस योजना के तह्त दिए जाते हैं।