अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प के बड़े बेटे डोनाल्ड जूनियर का तलाक होना तय

0

न्यूयॉर्क, 16 मार्च (हि.स.)| राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के बड़े बेटे डोनाल्ड जूनियर और वेनेसा ट्रम्प के बीच बारह वर्ष के विवाह के उपरांत तलाक के लिए सहमति हो गयी है। डोनाल्ड ज़ू. और वेनेसा के पाँच बच्चे हैं। न्यूयॉर्क पोस्ट में गुरुवार को इन दोनों की ओर से एक महिला प्रवक्ता ने यह जानकारी दी है। बयान में कहा गया है कि तलाक़ के बावजूद दोनों एक दूसरे का सम्मान करते रहेंगे। 39 वर्षीय डोनाल्ड ज़ू और 40 वर्षीय वेनेसा के बीच कुछ अरसे से मनमुटाव चल रहा था। मनमुटाव का एक कारण यह बताया जा रहा है कि सोशल मीडिया प्रेमी डोनाल्ड ज़ू. पारिवारिक कार्यक्रमों में अपनी पत्नी की अनुपस्थिति को सार्वजनिक कर देते थे। इससे वेनेसा को पीड़ा पहुँचती थी। इसी तरह का एक ताज़ा कार्यक्रम में ट्रम्प के दूसरे नंबर के बेटे एरिक और पत्नी लारा सहित सभी को जैरेड कुशनर और इवानका के घर पर एकत्र होना था। इस अवसर पर भी वेनेसा की अनुपस्थिति परिवार को खल रही थी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *