राज्यसभा सभापति की चेतावनी बेअसर, दसवें दिन भी जारी रहा हंगामा

0

नई दिल्ली, 16 मार्च (हि.स.) राज्यसभा सभापति एम वेंकैया नायडू की सलाह और चेतावनी के वाबजूद सदन में आज दसवें दिन भी हंगामा जारी रहा तथा कार्यवाही सोमवार तक के लिए स्थगित कर दी गयी। आज सुबह सभापति श्री नायडू ने सदस्यों से कहा था कि सदन में व्यवधान दूसरे सप्ताह भी जारी है जिसे लेकर सांसदों और नागरिकों में रोष है। देश के नागरिकों का संसदीय कामकाज के प्रति मोहभंग हो रहा है जो चिंता की बात है। उन्होंने कहा कि आंध्र प्रदेश के लोगों की मांगों, सार्वजनिक बैंकों में हुए घोटालों और दिल्ली में सीलिंग जैसे मामलों पर सदन में चर्चा होनी चाहिए। श्री नायडू ने आशा व्यक्त की कि सदस्य यह सुनिश्चित करेंगे कि अगले सप्ताह सदन में सार्थक चर्चा और कामकाज हो। उन्होंने कहा कि सदस्यों से आग्रह किया कि वह संयत व्यवहार करें। साथ ही उन्होंने चेतावनी दी कि उनके धैर्य की परीक्षा नहीं ली जाए। अपनी चिर परिचित शैली में श्री नायडू ने कहा सदन की हालत है- ‘मीटिंग, ग्रीटिंग एन्ड डूइंग नथिंग’ (सदस्य मिल रहे हैं, एक दूसरे का अभिवादन कर रहे हैं, लेकिन कोई कामकाज नहीं कर रहे हैं)। सभापति की सलाह और चेतावनी का कोई असर नहीं हुआ और विभिन्न मुद्दों पर सदस्यों के विरोध के कारण सभापति ने सदन की कार्यवाही अपराह्न ढाई बजे तक स्थगित कर दी। कार्यवाही दोबारा शुरू होने पर तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) के सदस्य और पूर्व केंद्रीय मंत्री वाई एस चौधरी ने केंद्रीय मंत्री परिषद के अपने त्यागपत्र के बारे में अपना पक्ष रखा। उन्होंने कहा कि पूर्व की मनमोहन सरकार और मौजूदा मोदी सरकार ने आंध्रप्रदेश के विभाजन के समय किये गए वादों को पूरा नहीं किया जिसके कारण टीडीपी को सरकार से हटना पड़ा। उन्होंने कहा कि आंध्र प्रदेश के हितों की अनदेखी करने वालों को इसका नतीजा भुगतना पड़ेगा। श्री चौधरी ने जब इस प्रकरण में राज्यसभा सदस्य के रूप में एम वेंकैया नायडू के एक कथन को उद्धृत किया तो रेलमंत्री पीयूष गोयल ने इसका विरोध किया। श्री गोयल ने कहा कि सभापति के बारे में कोई टिप्पणी नहीं की जा सकती। इस पर उपसभापति पीजे कुरियन ने श्री चौधरी के सम्बंधित कथन को कार्यवाही से निकालने के निर्देश दिए। टीडीपी सदस्य का बयान पूरा होते ही आंध्रप्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग और कावेरी जल विवाद को लेकर कुछ सदस्य आसन के समीप आकर विरोध करने लगे। उपसभापति ने कार्यवाही सोमवार तक के लिए स्थगित कर दी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *