376.93 करोड़ रुपये अंतरिम लाभांश का चेक सौंपा एचएएल ने रक्षामंत्री को
नई दिल्ली, 10 मार्च (हि.स.)। रक्षा क्षेत्र के सार्वजनिक प्रतिष्ठान हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) ने वित्त वर्ष 2020-21 के लिए 376.93 करोड़ रुपये के दूसरे अंतरिम लाभांश का चेक बुधवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को सौंपा। लाभांश का चेक एचएएल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक आर. माधवन और एचएएल के निदेशक (वित्त) सीबी अनन्तकृष्णन ने सचिव (रक्षा उत्पादन) राजकुमार की उपस्थिति में सौंपा है।
कंपनी ने 26 फरवरी 2021 को 10 रुपये के प्रत्येक इक्विटी शेयर पर 15 रुपये का दूसरा अंतरिम लाभांश यानी कुल 501.58 करोड़ रुपये घोषित किया था। यह दूसरा इक्विटी शेयर 10 रुपये प्रति इक्विटी शेयर पर 15 रुपये पहले अंतरिम लाभांश के अतिरिक्त था। पहला, कुल 501.58 करोड़ रुपये का अंतरिम लाभांश 9 दिसंबर 2020 को घोषित किया गया था। इस तरह दोनों अंतरिम लाभांश का कुल जोड़ 1,003.16 करोड़ रुपये है जिसमें 753.88 करोड़ रुपये सरकार का शेयर है।
माधवन ने कहा कि एचएएल लगातार उच्च लाभांश का भुगतान कर रहा है जो कि सार्वजनिक उद्यम विभाग के दिशा-निर्देशों के तहत निर्धारित न्यूनतम लाभांश से कहीं ज्यादा है। इस अवसर पर संयुक्त सचिव (एईआरओ) चंद्राकर भारती एवं रक्षा मंत्रालय और एचएएल के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।