हार जीत का सबसे अधिक अंतर मधुबनी में और सबसे कम जहानाबाद में

0

बिहार में लोकसभा चुनाव के परिणाम के अनुसार मधुबनी लोकसभा सीट पर भाजपा के उम्मीदवार ने सबसे अधिक मतों से जीत दर्ज की  जबकि सबसे कम मतों से जहानाबाद में जीत हुई



 पटना , 23 मई ( हि.स)| बिहार में लोकसभा चुनाव के परिणाम के अनुसार मधुबनी लोकसभा सीट पर भाजपा के उम्मीदवार ने सबसे अधिक मतों से जीत दर्ज की  जबकि सबसे कम मतों से जहानाबाद में जीत हुई . चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार मधुबनी से भाजपा के उम्मीदवार  अशोक कुमार यादव ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी वीआईपी के बद्री कुमार पूर्वे को 454940 मतों से हराया . अशोक कुमार यादव को 595843 मत मिले और बद्री कुमार पूर्वे को 140903. सबसे अधिक मतों से जीतनेवालों में दूसरे नंबर पर बेगूसराय से भाजपा के गिरिराज सिंह रहे. उन्होंने भाकपा के कन्हैया कुमार को 419660 मतों से हराया. गिरिराज सिंह को 687577 और कन्हैया कुमार को 267917 मत मिले. मुजफ्फरपुर में भाजपा के अजय निषाद ने 408237 मतों  से वीआइपी के राजभूषण चौधरी को हराया. अजय निषाद को 664074 और राजभूषण चौधरी को 255837मत मिले. इसी तरह वाल्मीकिनगर में जद (यू) के बैद्यनाथ प्रसाद महतो ने कांग्रेस के शाश्वत केदार को 354523 मतों के अंतर से हराया. बैद्यनाथ प्रसाद महतो को 602354 मत मिले जबकि शाश्वत केदार को 247831 मत मिले. शिवहर में भाजपा की रमा देवी ने राजद के फैसल अली को 339711मतों से पराजित किया. रमा देवी को 606581 मत मिले और फैसल अली को 266870मत. मधेपुरा में राजद के शरद यादव को जद ( यू ) के दिनेश चंद्र यादव ने 300641 मतों से हराया . दिनेश चंद्र यादव को 622574 और शरद यादव को 321933 मत मिले. जीत का सबसे कम अंतर जहानाबाद में रहा जहां जद (यू) के चंद्रेश्वर चंद्रवंशी ने राजद के सुरेन्द्र यादव को ईवीएम में मिले मतों की गिनती के अनुसार 1075 मतों से हराया. पोस्टल बैलट की 11 राउंड गिनती में से चार राउंड  की गिनती में 820 मतों से जद (यू ) आगे था . यहाँ भी गिनती लगभग समाप्ति पर .थी  इस सीट को जद( यू ) के खाते में ही गिना जा रहा है. सबसे कम मतों के अन्तर से हार के मामले में पाटलिपुत्र सीट रही जहाँ भाजपा के रामकृपाल यादव ने राजद की मीसा भारती को 41371 मतों से पराजित किया. किशनगंज में भी हार जीत का अन्तर कम रहा. यहाँ कांग्रेस के मोहम्मद जावेद ने जद (यू) के सैयद महमूद अशरफ को 34466 पराजित किया . कटिहार में भी हार जीत का अन्तर कम ही रहा . यहाँ जद ( यू) के दुलालचन्द गोस्वामी ने कांग्रेस के तारिक अनवर को 57203 पराजित किया. चुनाव आयोग की तरफ से अधिकाँश सीटों के  परिणाम की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *