हांगकांग ने भारत और 7 अन्य देशों से आनेवाली उड़ानों पर लगाई रोक
हांगकांग, 05 जनवरी (हि.स.)। हांगकांग ने बुधवार को सख्त कोरोना प्रतिबंधों की घोषणा करते हुए भारत और सात अन्य देशों से आनेवाली उड़ानों पर रोक लगा दी है। साथ ही बार और जिम बंद कर दिए गए हैं।शहर में ओमिक्रोन वेरिएंट के कारण रेस्टोरेंट में डाइनिंग भी बंद कर दी गई है।
हांगकांग की चीफ एक्जीक्यूटिव कैरी लाम ने कहा कि स्वास्थ्य अधिकारियों को अधिक संक्रामक कोरोना के ओमिक्रोन वेरिएंट का डर है जो तेजी से समुदाय में फैल रहा है। उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, फ्रांस, भारत, पाकिस्तान, फिलीपींस, यूके और अमेरिका से आने वाली उड़ानों पर रोक लगा दी गई है। इन देशों से आनेवाली उड़ानों को हांगकांग में लैंड करने की अनुमति नहीं होगी। इनमें ट्रांजिट फ्लाइट्स भी शामिल हैं।
सभी तरह के बड़े स्तर के कार्यक्रमों को रद्द कर दिया गया है। इसके अलावा नाइटक्लब, जिम, ब्यूटी पार्लर भी बंद कर दिए गए हैं। रेस्टोरेंट में छह बजे के बाद जाने की अनुमति नहीं होगी।