हरे निशान में खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 452 अंक उछला
नई दिल्ली, 21 दिसंबर (हि.स.)। हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को शेयर बाजार हरे निशान पर खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 498 अंक की बढ़त के साथ खुला, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 158 अंकों की तेजी के साथ कारोबार की शुरुआत की।
फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 452.33 अंक यानी 0.81 फीसदी की तेजी के साथ 56,274.34 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, दूसरी ओर एनएसई का निफ्टी भी 134.55 अंक यानी 0.81 फीसदी उछाल के साथ 16,748.75 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
इससे एक दिन पहले सोमवार को सेंसेक्स 1,190 अंकों की बड़ी गिरावट के साथ 56 हजार से नीचे आ गया था, जबकि निफ्टी को भी 371 अंकों का नुकसान हुआ था। शेयर बाजार में इस गिरावट से बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का मार्केट कैप 6.79 लाख करोड़ रुपये घटकर 2,52,57,581.05 करोड़ रुपये पर आ गया।