हक्कानी संगठन के तीन आतंकवादी गिरफ्तार

0

काबुल, 20 मई (हि.स.)। काबुल में हक्कानी आतंकी संगठन के तीन आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है। यह जानकारी सरकार ने सोमवार को दी। प्रेजिडेंशियल इंफोर्मेशन कोऑर्डिनेशन सेंटर की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि नेशनल डायरोक्टोरेट ऑफ सिक्योरिटी पर्सनल ने काबुल के जिले आठ में एक अभियान चलाया, जिसके बाद हक्कानी संगठन के तीन आतंकी गिरफ्तार किए गए हैं। हालांकि बयान में समय का उल्लेख नहीं किया गया है।
पुलिस के प्रवक्ता फिरदौस फरामर्स ने पुष्टि करते हुए बताया कि रविवार को भी काबुल के पुलिस जिले सात में डफ आबाद इलाके में सुरक्षा नाके पर एक अज्ञात हमलावर ने हैंड ग्रेनेड से हमला किया। इसमें एक पुलिसकर्मी घायल भी हुआ है।
उल्लेखनीय है कि हक्कानी नेटवर्क तालिबान आतंकी संगठन से संबद्ध है जोकि काबुल के पूर्वी प्रांतों में सक्रिय है और सुरक्षाबलों पर किए गए उच्च स्तर के हमलों के लिए जिम्मेदार हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *