स्वीडिश अकादमी ने किया साहित्य का नोबेल पुरस्कार स्थगित

0

स्टॉकहोम, 04 मई (हि.स.)। यौन दुर्व्‍यवहार और वित्तीय घोटाला मामलों से घिरे स्‍वीडिश अकादमी के मद्देनजर साहित्य का नोबेल पुरस्‍कार स्थगित कर दिया गया है। यह प्रतिष्‍ठित पुरस्‍कार स्वीडिश अकादमी की ओर से दिया जाता है। यह जानकारी शुक्रवार को मीडिया रिपोर्ट से मिली। समाचार चैनल सीएनएन के अनुसार, स्वीडिश अकादमी की अध्यक्ष सारा डेनियस समेत छह सदस्यों ने इस्तीफा दे दिया। इसके बाद शुक्रवार को एक बैठक में पुरस्कार स्थगित करने का फैसला लिया गया। 75 सालों में ऐसा पहली बार हुआ है, जब नोबेल पुरस्कार को स्थगित करना पड़ा है।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *