स्वच्छ लोकतंत्र की स्थापना को दिग्गजों ने किया मतदान

0

गोरखपुर, 03 मार्च (हि.स.)। गोरखपुर- बस्ती मंडल में विधानसभा चुनाव के छठे चरण की वोटिंग में बस्ती, संतकबीरनगर, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, कुशीनगर, देवरिया और गोरखपुर में मतदान चल रहा है। मतदाताओं में काफी उत्साह है। गोरखपुर- बस्ती मंडल में दिग्गज नेताओं ने लाइन में लगकर मतदान किया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई वीआईपी नेताओं ने मतदान किया।
मुख्यमंत्री योगी ने किया मतदान
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का वोट गोरखनाथ मंदिर रोड स्थित कन्या प्राथमिक पाठशाला में डाला। गुरुवार की सुबह मतदान शुरू होते ही अपना वोट डालने के लिए बूथ संख्या 249 बूथ पर पहुंचे और अपना मत डाला। इससे पहले उन्होंने अपनी कर्मस्थली गोरखनाथ मंदिर में पूजा की।
सपा प्रत्याशी शुभावती शुक्ला ने डाला वोट
गोरखपुर शहर विधानसभा सीट से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ चुनाव लड़ रही समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार शुभावती शुक्ला ने छठे चरण के चुनाव में अपना वोट डाल लिया है।
सांसद शिव प्रताप शुक्ला ने किया मतदान
भाजपा सांसद शिव प्रताप शुक्ला ने विधानसभा चुनाव के छठे चरण में गोरखपुर के सेंट एड्रयूज इंटर कालेज में मतदान किया। उन्होंने अपना मतदान राष्ट्रवाद के मुद्दे पर करने की बात कही। योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर के लिए बहुत कुछ किया है। भाजपा 300 के पार जाकर अपनी सरकार बनाएगी।
इन दिग्गजों ने भी किया मतदान
नगर विधायक डा. राधा मोहन दास अग्रवाल जनता भारतीय जूनियर हाईस्कूल दाउदपुर, महापौर सीताराम जायसवाल, स्विंटन पब्लिक स्कूल मिर्जापुर, भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष डा. धर्मेंद्र वीर बहादुर सिंह नक्षत्रशाला, महानगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता स्विंटन पब्लिक स्कूल मिर्जापुर और उत्तर प्रदेश व्यापार कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष रामदेई इंटर कालेज में मतदान किया।
सिद्धार्थनगर में इन दिग्गजों ने किया मतदान
भाजपा सांसद जगदंबिका पाल ने विधानसभा चुनाव के छठे चरण में सिद्धार्थनगर में मतदान किया। डुमरियागंज से भाजपा प्रत्याशी व हिंदू युवा वाहिनी के प्रदेश प्रभारी राघवेंद्र प्रताप सिंह कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय शाहपुर में मतदान किया। विधानसभा चुनावा 2022 में भाजपा उम्मीदवार सतीश चंद्र द्विवेदी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के छठे चरण में सिद्धार्थनगर में मतदान किया।
देवरिया में इन्होंने किया मतदान
देवरिया जिले में राज्य मंत्री जयप्रकाश निषाद ने पत्नी बेटी के साथ मतदान स्थल पहुंचे और बारी- बारी से मतदान किया। पत्रकारिता से राजनीति में आए शलभ मणि त्रिपाठी देवरिया जिले के सदर विधानसभा सीट से किस्मत आजमा रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी की टिकट पर वो चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने मतदान किया।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *