स्मार्ट सिटी के काम पर व्यापारियों ने जताया आक्रोश, महापौर से मिले
देहरादून, 05 मार्च (हि.स.)। स्मार्ट सिटी के निर्माण पर व्यापारियों ने आवाज उठाई है। दून उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने इसी संदर्भ में महापौर से भेंट कर निर्माण के तरीके पर अपना आक्रोश व्यक्त किया है।
पलटन बाजार के व्यापारी शनिवार को महापौर से मिले और उनसे बाजारों में बसवार के लगाए जाने के तरीके पर आपत्ति दर्ज कराई। महापौर ने मामले का संज्ञान लेते हुए स्मार्ट सिटी और बिजली विभाग के संबंधित अधिकारियों को तुरंत फोन कर उन्हें निर्माण से पहले व्यापारियों से चर्चा करने का निर्देश दिया और कहा कि जब तक चर्चा न हो जाए तब तक बसवार न लगाए जाएं।
आज प्रात:काल जब व्यापारी बाजार में आए और उन्होंने दुकानें खोली तो देखा उनकी दुकानों के सामने के 6 फीट ऊंचे और लगभग 4 फीट चौड़े लगभग 20 बसवार रखे हुए हैं जिस पर सभी व्यापारी आक्रोशित हो गए और नारेबाजी करने लगे और व्यापारियों ने आक्रोश में आकर सुबह बस बार उठाकर सड़क के बीचो बीच रखी है व्यापारियों में जबरदस्त आरोप आक्रोश व्याप्त है ।
इस संदर्भ में व्यापारी नेता एवं दून उद्योग व्यापार मंडल के संरक्षक अनिल गोयल, सिद्धार्थ अग्रवाल समेत तमाम व्यापारी रोष व्यक्त करने लगे और उन्होंने महापौर से इस व्यवस्था को सुचारू कराने की मांग की है।