स्टेशन मास्टर की सूझबूझ से मौर्य एक्सप्रेस और पैसेंजर टकराने से बचीं

0

गोमो/रांची, 22 सितम्बर (हि.स.)। झारखंड में धनबाद रेलमंडल अन्तर्गत आने वाले गोमो जंक्शन पर गाड़ी संख्या 15027 हटिया-गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस और ईएमयू पैसेंजर ट्रेन स्टेशन मास्टर की सूझबूझ से आपस में टकराने से बच गईं। गोमो स्टेशन पर शुक्रवार रात करीब 10 बजे मौर्य एक्सप्रेस को हरी झंडी की सिग्नल दी गई थी और ईएमयू ट्रेन सिग्नल को अपना मान चल पड़ी। गलती का पता चलने के तुरंत बाद इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ईएमयू ट्रेन के ड्राइवर ने रोक दिया। स्टेशन मास्टर के सतर्क रहने के कारण एक बड़ा हादसा टल गया। सबकुछ सामान्य होने के बाद एक घंटा विलम्ब से मौर्य एक्सप्रेस अपने गंतव्य की ओर रवाना हुई।
इस बारे में धनबाद रेलमंडल के डीआरएम अनिल कुमार मिश्रा से सम्पर्क करने पर उन्होंने बताया कि स्टेशन मास्टर प्रभात चौधरी ने इस घटना के संदर्भ में धनबाद रेल मंडल को अवगत करा दिया है। आसनसोल मंडल के अधिकारी को इस घटना के सन्दर्भ में अवगत करा दिया गया है। वहां से रिपोर्ट आने के बाद ईएमयू ट्रेन के चालक के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी।
घटना के सन्दर्भ में डीआरएम ने बताया कि हटिया-गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस गोमो स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर चार पर खड़ी थी। आगे बढ़ने के लिए मौर्य एक्सप्रेस को सिग्नल दिया गया। मगर प्लेटफार्म नंबर तीन पर खड़ी गोमो-आसनसोल ईएमयू पैसेंजर ट्रेन के ड्राइवर ने मौर्य एक्सप्रेस के सिग्नल को अपना सिग्नल समझ कर ट्रेन को खोल दिया। ईएमयू पैसेंजर ट्रेन को आगे बढ़ते देख स्टेशन मास्टर ने ध्वनि विस्तारक यंत्र से ईएमयू को रूकने के लिए सूचना प्रसारित कर दिया। स्टेशन पर ड्यूटी में मौजूद रेलकर्मी और यात्री ईएमयू को रोकने के लिए चिल्लाने लगे। तभी ईएमयू के ड्राइवर आरबी सिंह ने प्रसारित सूचना, रेलकर्मियों और यात्रियों के शोर को सुनकर ट्रेन को अपने स्टार्टर सिग्नल के पहले रोक दिया।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *