सीरिया में अमेरिका समर्थित बल और आईएस के बीच आरपार की लड़ाई

0

दमिश्क, 10 फरवरी (हि.स.)। सीरिया- इराक सीमा के निकट इस्लामिक स्टेट (आईएस)और अमेरिका समर्थित बल (एसडीएफ) के बीच आरपार की लड़ाई चल रही है। यह इलाका आतंकियों का अंतिम गढ़ माना जाता है।

समाचार एजेंसी एपी की रिपोर्ट के मुताबिक, इस लड़ाई के दौरान करीब बीस हजार लोग पलायन कर गए हैं। सीरियाई डेमोक्रेटिक फोर्स (एसडीएफ) के प्रवक्ता ने कहा कि आईएस के अनुभवी एवं प्रशिक्षित लड़ाके अपने अंतिम गढ़ को बचाने में जुटे हुए हैं जिससे उन्हें भारी प्रतिरोध का सामना करना पड़ रहा है।

उल्लेखनीय है कि दो साल पहले तक आईस सीरिया और इराक के बडे भू-भाग पर राज करता था जो ब्रिटेन के क्षेत्रफल के बराबर था, लेकिन आज वह सिमट कर वह इराक सीमा से सटे सीरिया के पूर्वी दीर अल जोर प्रांत के छोटे से इलाके के छोटे से इलाके तक सिमट कर रह गया है।

प्रवक्ता मुस्तफा बाली ने कहा कि शनिवार को लड़ाई थमने पर बीस हजार लोगों को इस इलाके को छोड़ने की अनुमति दी गई। उन्होंने कहा कि उनका गुट आईएस को कुचलने के लिए बागुज गांव में अंतिम लड़ाई लड़ रहा हैऔर यहां भीषण लड़ाई हो रही है।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *