सिमडेगा कॉलेज में दो दिवसीय यूथ फेस्टिवल शुरू
सिमडेगा, 9 मार्च(हि. स.) । सिमडेगा कॉलेज, सिमडेगा में बुधवार को दो दिवसीय धूम धाम से युवा महोत्सव की शुरुआत हुई। मौके पर संत जेवियर कॉलेज के प्रिंसिपल एफरेम बा ने कहा कि ऐसे युवा महोत्सव में सभी विद्यार्थियों को बढ़चढ़ कर भाग लेना चाहिए क्योंकि ऐसे कार्यक्रमों में भाग लेने से ही व्यक्तित्व का विकास होता है। मुख्य अतिथि पुष्पा कुल्लू ने भी कार्यक्रम को संबोधित करते हुवे कहा कि आज मेरे लिए स्वभाग्य की बात है कि जिस महाविद्यालय में हमें पढ़ने का अवसर प्राप्त हुआ। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ साथ कॉलेज के सभी प्रतियोगिता में भी भाग लेना चाहिए। आज विद्यार्थी जिस तरह से सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर रहें हैं वह बहुत ही अद्भुत है।
कार्यक्रम में जनजातीय नृत्य, सामूहिक गीत, क्लासीकल डांस, रंगलो, मेहंदी, स्पाट पेंटिंग, क्ले मॉडलिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सिमडेगा कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो. बीरबल नाग, प्रो. रामकुमार, प्रो. कौशिक कुमार सहित अन्य मौजूद थे।