सांसद दुग्गल और चेयरमैन बराला ने ट्रेन को झंडी दिखाकर रवाना किया
फतेहाबाद, 05 मार्च (हि.स.)। रेल मंत्रालय ने सिरसा सांसद सुनीता दुग्गल के प्रयासों से जाखल-हिसार रेलखंड के जमालपुर शेखां रेलवे स्टेशन पर चार ट्रेनों के ठहराव को मंजूरी दी है। शनिवार को सांसद सुनीता दुग्गल व हरियाणा सार्वजनिक उपक्रम ब्यूरो के चेयरमैन सुभाष बराला ने जमालपुर शेखां रेलवे स्टेशन से ट्रेन को झंडी दिखाकर रवाना किया।
स्थानीय नागरिकों ने सांसद का धन्यवाद किया है। टोहाना के व्यापारियों और आम लोगों ने जमालपुर स्टेशन पर पहुंचकर ट्रेनों का ठहराव होने पर नाच-गाकर खुशी मनाई और सरकार का आभार जताया। उल्लेखनीय है कि सुनीता दुग्गल इस संबंध में पिछले दिनों रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मिली थीं। उत्तरी रेलवे ने इस रूट पर चार ट्रेन भिवानी से धूरी, धूरी से सिरसा, हिसार से लुधियाना और लुधियाना से हिसार को जाने वाली ट्रेन का ठहराव जमालपुर शेखां रेलवे स्टेशन पर कर दिया है। शनिवार से से इन ट्रेन का ठहराव यहां होना शुरू हो गया है।