ससुराल में प्रियंका गांधी का रोड शो भी कांग्रेस में नहीं डाल पाया जान

0

मुरादाबाद, 10 मार्च (हि.स.)। कांग्रेस महासचिव एवं उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने अपनी ससुराल मुरादाबाद में विधानसभा चुनाव के दौरान रोड शो के माध्यम से प्रचार करके कांग्रेस के पक्ष में वोट की अपील की थी। बावजूद इसके मुरादाबाद में एक भी सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी अपनी जीत दर्ज नहीं करा पाए।

विश्व विख्यात पीतल नगरी मुरादाबाद प्रियंका गांधी की ससुराल है। वर्ष 2009 के लोकसभा चुनाव में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कैप्टन अजहरुद्दीन ने कांग्रेस के सिंबल पर चुनाव लड़ा था और जीत हासिल की थी। इसके अलावा वर्ष 2012, 2017 और 2022 उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में एक भी कांग्रेस प्रत्याशी मुरादाबाद जनपद की किसी भी विधानसभा सीट पर अपनी जीत दर्ज नहीं करा पाये हैं।

उत्तर प्रदेश कांग्रेस विधानसभा की प्रभारी प्रियंका गांधी ने मुरादाबाद नगर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी रिजवान कुरैशी और मुरादाबाद देहात से कांग्रेस प्रत्याशी हाजी इकराम कुरैशी के समर्थन में रोड शो निकालकर कांग्रेस के पक्ष में मतदान की अपील की थी। हाजी इकराम कुरैशी वर्ष 2017 में समाजवादी पार्टी के सिंबल पर मुरादाबाद देहात विधानसभा से विधायक निर्वाचित हुए थे लेकिन इस बार सपा ने मुरादाबाद देहात विधानसभा से हाजी नासिर कुरेशी को प्रत्याशी घोषित किया तो हाजी इकराम कुरैशी बागी हो गए थे और उन्होंने कांग्रेस ज्वाइन करके कांग्रेस की सदस्यता ले ली और मुरादाबाद देहात विधानसभा से कांग्रेस के सिंबल पर चुनाव लड़ा। मुरादाबाद नगर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी रिजवान कुरेशी, देहात विधानसभा से हाजी इकराम कुरेशी के साथ ही मुरादाबाद की सभी 6 विधानसभा सीटों में कांग्रेस प्रत्याशियों को हार का सामना करना पड़ा।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *