सवर्ण आरक्षण पर राजद के विरोध पर रघुवंश हैरान ,पुनर्विचार होगा

0

पटना,16 जनवरी(हि.स.)।पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं राजद के उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह ने बुधवार को यहां सवर्ण आरक्षण पर अपनी पार्टी के विरोध पर हैरानी जताई और कहा कि इसका विरोध क्यों हुआ ये तेजस्वी यादव जानें।उन्होंने कहा कि पार्टी सवर्ण आरक्षण के विरोध पर पुनर्विचार कर रही है ।
रघुवंश प्रसाद ने कहा कि संसद में पार्टी ने सवर्ण आरक्षण के मसले पर विरोध कर चूूक की है। उन्होंने कहा कि पार्टी हमेशा से सवर्ण आरक्षण का पक्षधर रही है । संसद में मनोज झा ने जो तर्क दिया उससे वे सहमत नहीं हैं। पार्टी को सवर्ण आरक्षण के मुद्दे पर अलग-थलग में नही जाना चाहिए । उन्होंने याद दिलाया कि राजद के घोषणा पत्र में दस प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान था , जिसे हम खोज रहे हैं।
श्री सिंह आज यहां अपने आवास पर मकर संक्रांति के अवसर मीडिया प्रतिनिधियों के लिए आयोजित चूड़ा-दही भोज के बाद बातचीत कर रहे थे।
उन्होंने विपक्ष की ओर से मायावती के प्रधान मंत्री उम्मीदवार होने पर कहा कि यह महगठबंधन की बैठक के बाद तय होगा की प्रधान मंत्री पद का उम्मीदवार कौन होगा।
श्री सिंह ने कहा कि राहुल गांधी कांग्रेस के नेता हैं , हमारे नहीं ।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *